Ashirwadvani

राजनाथ सिंह के गुरु संतोष द्विवेदी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार; रक्षा मंत्री के शामिल होने की संभावना

कानपुर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गुरु संतोष द्विवेदी हरिहर दास महाराज जी का कल रात निधन हो गया। पार्षद नीलम उमेश शुक्ला ने बताया कि वह अपनी बेटी अंजू मिश्रा और संगीता मिश्रा के साथ रहते थे। रात 8:00 बजे उनको 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उनका निधन हो गया। उनके …
 

कानपुर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गुरु संतोष द्विवेदी हरिहर दास महाराज जी का कल रात निधन हो गया। पार्षद नीलम उमेश शुक्ला ने बताया कि वह अपनी बेटी अंजू मिश्रा और संगीता मिश्रा के साथ रहते थे। रात 8:00 बजे उनको 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उनका निधन हो गया।

उनके निधन की जानकारी पाकर श्यामनगर स्थित आवास के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं पार्षद से लेकर पुलिसकर्मी के मौजूद दिखे। निधन की खबर पाकर श्यामनगर स्थित उनके आवास पर कुलपति विनय कुमार पाठक भी पहुंचे। उनकी आंखें नम रही।

वहीं गुरु हरिहर धाम दास को डीप फ्रीजर में रखा गया। देर रात तक जप में महिलाएं भी शामिल रही। पार्षद ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर उन्होंने अपने शिष्यों को एक संकेत दिया था। कि यहां कोई परमानेंट के लिए नहीं आया है। हरि हरि का जप करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा था कि छाती यहां पर किसी का एग्रीमेंट नहीं है। सबको हरे राम हरे कृष्ण का जप करते रहना चाहिए। गुरु जी की पत्नी मिथलेश द्विवेदी 22 जून 2021 को बीमारी से निधन हो गया था।

आवास के बाहर लोग कर रहे जप
गुरुजी संतोष द्विवेदी के निधन की खबर पाते ही दूर-दराज से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भक्त आश्रम के बाहर बैठकर हरे राम हरे कृष्णा का जप लगा रहे हैं। इसमें महिलाएं और पुरुषों के चेहरे पर आंसू भी नजर आ रहे हैं।

कार बाइक से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी
श्याम नगर स्थित गुरु संतोष द्विवेदी के आवास के बाहर लोगों का पूरी रात हुज़ूम उमड़ा रहा। वहीं जिसको जानकारी लग रही है वह देर रात ही बाइक और कारों से आश्रम की ओर चल रहा था।

भीड़ बढ़ती देख गार्ड को भेजा गया अंदर
जिसको जानकारी लग रही थी वह आश्रम की ओर भागता नजर आ रहा था। वही आश्रम के अंदर भीड़ बढ़ती देख दो गार्ड को अंदर भेजा गया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

अंजू रहती श्याम नगर बी ब्लॉक, संगीता बर्रा विश्वबैंक
मृतक गुरु संतोष द्विवेदी की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी अंजू श्याम नगर स्थित बी ब्लॉक में रहती हैं। जबकि संगीता बर्रा विश्व बैंक में रहती हैं। मां के निधन के बाद दोनों बेटी अक्सर पिता की सेवा में चली आती थी।

बिठूर के बैकुंठपुर में अंतिम संस्कार की चर्चा
गुरु संतोष द्विवेदी के शिष्यों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बिठूर के बैकुंठपुर में रविवार को किया जाएगा। हालांकि कितने समय किया जाएगा यह अभी तय नहीं हो सका था।

दोनों तरफ लगाई गई बैरिकेडिंग, रोड की गई बंद
घटना की जानकारी लगते ही लोगों के भीड़ जुटने लगी। इस दौरान एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे ने फोर्स भेजा। वह देर रात स्वयं भी पहुंचे। इस दौरान वीरेंद्र स्वरूप स्कूल से लेकर मदर एंड चाइल्ड स्कूल तक बैरिकेडिंग लगा दी गयी।

राजनाथ सिंह के आने की चर्चा
हरिहर धाम दृष्ट हरिहर दास महाराज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गुरु हैं। जिसको लेकर माना जा रहा है कि रविवार सुबह तक रक्षामंत्री भी शहर आ सकते हैं। उनके अंतिम संस्कार में वह शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे।

गुरु जी के निधन से भक्तों में शोक
गुरु संतोष द्विवेदी 80 के निधन से भक्तों में शोक है। एक महिला भक्त की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस पर उनके बेटे उनको बाहर लेकर बैठे रहे और सांत्वना देते रहे। साथ ही हरे कृष्णा हरे राम और ओम नमः शिवाय की जब भी करते रहे।

गुरु पूर्णिमा के दिन पार्क में बैठे रहे थे
 गुरु पूर्णिमा के दिन पार्क के पास काफी देर तक वो बैठे रहे थे। इस दौरान गुरु संतोष द्विवेदी ने कहा था कि अगर जो भगवान की पूजा पाठ में रुचि रखता है। वह मेरे साथ प्रेम में जो रुचि नहीं रखता है उससे मेरे से कोई वास्ता नहीं वह मेरे आस-पास भटके भी नहीं। साथ ही उन्होंने कहा था कि कोई पास रहे, तो सीता राम, भगवान के भजन सुनते है तो तो पास है।

पति-पत्नी में झगडा होने की बात पर 15 दिन की बात कही थी। 15 दिन में खतम
गुरु संतोष द्विवेदी के शिष्य बताते हैं कि एक पति-पत्नी में एक बार झगड़ा हो रहा था। इस दौरान वह गुरु जी के पास पहुंचे तो गुरु जी उनकी ने पत्नी से भविष्यवाणी कर दी थी कि यह 15 दिन के मेहमान है और ठीक 15वें दिन की शाम को चार बजे उनकी मौत हो गई थी।

दामाद जीके मिश्रा करा रहे थे इलाज
श्याम नगर बी ब्लॉक में रहने वाली अंजू मिश्रा के पति दामाद जी के मिश्रा डॉक्टर हैं। उनके अंडर में सात जिले हैं। शिष्य बताते हैं कि दामाद उनका कानपुर से लेकर लखनऊ और अन्य प्रदेशों में भी इलाज कर रहे थे।