Ashirwadvani

मेरठ में डीजे विवाद: बेटी की बर्थडे पार्टी पर पिता की हत्या, पड़ोसी ने डंडे से मारा

मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बर्थडे पार्टी में डीजे बजाने पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। बवाल इस कदर बढ़ गया कि हाई म्यूजिक बजाने पर हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना से आसपास के इलाके में दहशत सी मच …
 

मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बर्थडे पार्टी में डीजे बजाने पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। बवाल इस कदर बढ़ गया कि हाई म्यूजिक बजाने पर हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना से आसपास के इलाके में दहशत सी मच गई।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल मेरठ के रेलवे रोड थाने के मछेरान निवासी 45 वर्षीय अब्दुल के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। वह बाइक के स्पेयर पार्ट पर पेंट करता है। यह घटना शुक्रवार की है, जब रात करीब साढ़े दस बजे अब्दुल की बेटी रिम्सा का 12वां जन्मदिन था और इस मौके पर अब्दुल ने घर पर जन्मदिन की पार्टी रखी थी। जन्मदिन में अब्दुल के रिश्तेदार भी आए हुए थे और सभी लोग म्यूजिक सिस्टम पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान डीजे की आवाज काफी ज्यादा थी, जिसका पड़ोस में रहने वाले अय्यूब ने विरोध किया। उसने एक नहीं बल्कि कई बार इसका विरोध किया।
 
अब्दुल को पीटने लाठी-डंडे लेकर पहुंचा अय्यूब
हांलांकि उसके विरोध करने का किसी भी फर्क नहीं पड़ा और बाद में म्यूजिक की आवाज तेज होती गई। करीब 11 बजे अय्यूब और उसके साथ कुछ लोगों ने फिर से डीजे की आवाज का विरोध किया और लाठी-डंडे लेकर आ गए। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि इस बीच अब्दुल ने डीजे की आवाज और तेज कर दी। उसके बाद अय्यूब पक्ष के लोगों ने अब्दुल पर डंडों से हमला कर दिया। सिर में डंडा लगने से अब्दुल तुरंत जमीन पर गिर गया।

अय्यूब मौके से भागने में सफल रहा
इसके बाद परिवार के लोग उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में बदला लेते हुए अब्दुल के परिवार वालों ने अय्यूब के घर पर धावा बोल दिया। हालांकि इस दौरान अय्यूब मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन उसके परिवार के दो सदस्यों की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को भीड़ के कब्जे में लिया। इसी दौरान पुलिस से भी नोकझोंक हुई। इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर महावीर ने बताया कि मृतक पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।