डीएवीवी में CUET-UG काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, आज से कर सकेंगे छात्र आवेदन
इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में सीयूईटी-यूजी की काउंसलिंग को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी। आज से विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। पंजीयन के लिए आठ दिन का समय दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद विद्यार्थियों को च्वाइंस फिलिंग करना होगा। यह अगस्त पहले सप्ताह में रखी गई है। फिर विद्यार्थियों की मेरिट और रैंक बनाई जाएगी। उसके आधार पर आनलाइन काउंसलिंग में विद्यार्थियों को सीटें आवंटित होंगी।
बता दें कि जुलाई पहले सप्ताह में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी का परिणाम घोषित किया है। करीब 13 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह डेटा एनटीए की तरफ से विश्वविद्यालय को तीन दिन पहले मिल गया है। अधिकारियों के मुताबिक 13 लाख विद्यार्थियों की जानकारी और स्कोर कार्ड मिल गया है, जिसमें एक लाख बीस हजार विद्यार्थियों ने डीएवीवी में दिलचस्पी दिखाई है। सीयूईटी काउंसलिंग में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट बनाई जाएगी। यह सूची जुलाई अंतिम सप्ताह तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
30 कोर्स की 1470 सीटें
विश्वविद्यालय के आइएमस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, इकानोमिक्स, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस सहित दस विभागों से संचालित 30 पाठ्यक्रम है। बी.काम, बी.ए, बी.फार्मा, बी.सी.ए, बी.ए.एलएलबी, एमबीए-एमटेक इंटीग्रेटेड कोर्स शामिल है। इनकी 1470 से अधिक सीटों पर विद्यार्थियोंं को प्रवेश दिया जाएगा।
काउंसिलिंग 14 से 21 जुलाई तक
अगस्त दूसरे सप्ताह में काउंसिलिंग 14 से 21 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की मेरिट और रैंक बनाएगी। यह प्रक्रिया भी सात दिन के भीतर पूरी की जाएगी। उसके बाद विश्वविद्यालय ने आनलाइन काउंसलिंग का पहला चरण करवाएगा। संभवत: अगस्त दूसरे सप्ताह में काउंसिलिंग होगी। डीएवीवी के सीयूईटी समन्वयक, डॉ. राजेश शर्मा अगले दो दिन में जारी होगा शेड्यूल एनटीए की तरफ से विद्यार्थियों का डाटा मिलने के बाद काउंसिलिंग के लिए सोमवार से पंजीयन शुरू किए जाएंगे। अगले दो दिनों के भीतर काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।