3000 फीट लंबी तिरंगा यात्रा से गूंजेगा ये NCR शहर, 15 अगस्त को दिखेगा देशभक्ति का अनोखा रंग
नोएडा
नव ऊर्जा युवा संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल को गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी मेघा रूपम से शिष्टाचार भेंटवार्ता करने उनके कार्यालय पर पहुंचा। उन्हें आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाली 3000 फीट लंबी भव्य तिरंगा यात्रा के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
बताया कि सुबह नौ बजे सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम से यह यात्रा शुरू होगी, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, कैंब्रिज स्कूल के रास्ते एलिवेटेड रोड के नीचे से निठारी स्थित नए सामुदायिक भवन पर जाकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगी।
जिलाधिकारी ने इस राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा कर आयोजन में सम्मिलित होने की सहमति दी। साथ ही उन्होंने जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस तिरंगा यात्रा को भव्य, गरिमामय और ऐतिहासिक रूप देने के लिए पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे जिले का गौरव है। यह राष्ट्र के प्रति सम्मान और एकता का प्रतीक है। इस मौके पर राजेश शर्मा, अंकुश शर्मा, देवराज शर्मा, पुष्कर शर्मा समेत अन्य शामिल रहे।