हाईटेंशन तार बना मौत का फंदा: मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत

जौनपुर थाना जफराबाद क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और …
 

जौनपुर

थाना जफराबाद क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के चारों ओर फसल की सुरक्षा के लिए लोहे की तार से घेराव किया गया था. खेत से लगभग 70 मीटर दूर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर लोहे की बाड़ पर गिरा, जिससे उसमें करंट दौड़ने लगा. उसी दौरान रोपाई करते हुए बासमती देवी और उनका बेटा करंट की चपेट में आकर तार से चिपक गए और मौके पर ही तड़पते हुए उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान बासमती देवी (58 वर्ष) पत्नी रामअजोर बनवासी और उनके पुत्र लोधी बनवासी (35 वर्ष) निवासी उत्तरगांवा के रूप में हुई है.

वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए खुद को खेत से बाहर सुरक्षित निकाल लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. घटना के लगभग 10 मिनट बाद बिजली सप्लाई बंद की गई, तब जाकर शवों को खेत से हटाया जा सका.
सूचना पर पहुंची जफराबाद थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.