PM मोदी आज दिल्ली को देंगे UER-2 की सौगात, सफर होगा आसान
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोहिणी में शहरी विस्तार मार्ग-2 (UER-2) का उद्घाटन करेंगे. इसके परिणामस्वरूप, यह सड़क वाहनों के लिए बंद रहेगी, जिससे भगवान महावीर रोड, बवाना रोड, कंझावला रोड, कंझावला लिंक रोड और बादशाह दहिया मार्ग पर यातायात प्रभावित हो सकता है. दिल्ली यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर निवासियों से इन मार्गों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने पर विचार करने का आग्रह किया है. आसपास के निवासियों को केएन काटजू मार्ग और रोहिणी जेल मार्ग जैसे विकल्पों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
यातायात पुलिस की सलाह के अनुसार, सुबह से दोपहर 2 बजे के बीच रिंग रोड से रोहिणी तक की सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
वाणिज्यिक वाहनों को निम्नलिखित स्थानों से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी: मधुबन चौक, केएन काटजू मार्ग क्रॉसिंग पर आउटर रिंग रोड, जेल रोड क्रॉसिंग पर आउटर रिंग रोड, दीपाली चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल क्रॉसिंग, महादेव चौक, पंसाली चौक, काली चौक, वजीरपुर डिपो, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, यूईआर-2, बवाना रोड, बरवाला चौक, रोहिणी सेक्टर 35-36 क्रॉसिंग और कबूतर चौक.
मुकरबा चौक या मधुबन चौक से नांगलोई की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे UER-2, मधुबन चौक, भगवान महावीर मार्ग और अन्य संपर्क मार्गों से बचें. इसके बजाय, उन्हें पीरागढ़ी का उपयोग करना चाहिए और अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए रोहतक रोड पर दाएँ मुड़ना चाहिए. केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को ही भगवान महावीर मार्ग पर काली चौक से आगे जाने की अनुमति होगी.
जनता के लिए सलाह
• अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएँ और किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग चुनें.
• 17 अगस्त, 2025 को रोहिणी आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो का उपयोग करना बेहतर होगा.
• यातायात पुलिस का सहयोग करें और उनके निर्देशों का पालन करें.
• कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है.
• सभी वाहन चालकों और यात्रियों से अनुरोध है कि वे दिल्ली यातायात पुलिस के आधिकारिक माध्यमों से यातायात की स्थिति से अवगत रहें.